विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

गृह मंत्रालय का निर्देश, राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त इलाकों में सुरक्षा मजबूत करे दिल्ली पुलिस

गृह मंत्रालय का निर्देश, राष्ट्रीय राजधानी के व्यस्त इलाकों में सुरक्षा मजबूत करे दिल्ली पुलिस
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: उरी आतंकी हमले और आगामी त्योहारी सीजन के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देशों पर दिल्ली पुलिस को इस अवधि के दौरान अत्यधिक भीड़-भाड़ वाले व्यस्त इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने का परामर्श जारी किया गया है.

दिल्ली पुलिस को जारी परामर्श में कहा गया है कि चूंकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी है, यह आतंकी हमलों के लिहाज से ‘संवेदनशील’ है और पुलिस को आगामी त्यौहारों के दौरान ‘अत्यधिक सतर्कता बरतने’ की जरूरत है.

पुलिस को उन इलाकों पर ‘नजर रखने’ और ‘गश्त लगाने’ को कहा गया है जहां त्यौहार मनाने के लिए भीड़ जमा होती है जैसे मॉल, होटल, एयरपोर्ट, मेट्रो स्टेशन, मंदिर, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शैक्षणिक संस्थान आदि.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उरी आतंकी हमला, त्योहारी सीजन, दिल्ली पुलिस, सुरक्षा व्यवस्था, Uri Attack, Festive Season, Delhi Police, Security