
दिल्ली पुलिस ने गैंबलिंग रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हाइप्रोफाइल गैंबलिंग रैकेट का भंडाफोड़
100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
एक इमारत में चल रहा था गैंबलिंग रैकेट
बीवी और दो बच्चों को जुए में हार गया पति, अदालत के आदेश पर मामला दर्ज
पश्चिमी दिल्ली की डीसीपी मोनिका भरद्वाज ने बताया, 'हमें 2 वॉकी टॉकी सेट भी मिले हैं, जो शायद इनफॉर्मेशन पास करने और नज़र रखने के लिए यूज़ करते होंगे. अभी जांच चल रही है. हुक्के का भी इंतजाम था, 4 हुक्के भी मिले हैं, शराब की 27 बोतलें भी हमें मिली हैं. तो एक संगठित तरीके से वहां पर किया जा रहा था.' ये गैंबलिंग पार्टी इमारत के बेसमेंट में बने शानदार हॉल में चल रही थी जिसे एक रात के लिए किराये पर लिया गया था. पार्टी में लज़ीज़ खाने, हुक्का और महंगी शराब का भी पूरा इंतज़ाम था, जो लड़कियां सर्व कर रही थीं. कैश लेकर न चलना पड़े इसलिए लाखों के दांव कॉइन के जरिये लगाए जा रहे थे. पुलिस ने 1 करोड़ 87 लाख कीमत के कॉइन बरामद किए हैं.
VIDEO: दिवाली से पहले गैम्बलिंग रैकेट का भंडाफोड़
इसके अलावा 22 लाख रुपये नगदी भी मिली है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए अधिकतर लोग बड़े कारोबारी हैं. पुलिस के मुताबिक इस रैकेट का मास्टरमाइंड विजेंद्र गोयल है, ये लोग जगह बदल-बदल कर इस तरह की गैंबलिंग पार्टियां करते थे, पुलिस ने गैंबलिंग एक्ट और एकसाइज एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं