
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार 10 से 25 हजार के बीच होने वाले PET स्कैन (Positron Emission Tomography) की व्यवस्था 4 से 5 हजार रुपये में ही करेगी. इस सुविधा का उद्घाटन दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में किया गया.
इस अवसर पर हमारी मुलाकात कानपुर के सतीश कुमार से हुई, जो एक साल से कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. उनका पहले शांति मुकुंद अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां PET स्कैन के लिए उन्हें करीब 19,500 देने पड़े थे, लेकिन अब ऐसे मरीजों का PET स्कैन दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में महज 4 से 5 हजार के बीच हो जाएगा. दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. आरके ग्रोवर ने बताया कि सरकार से बात चल रही है. कीमत 4 से 5 हजार रुपये के बीच होगी. 
12 करोड़ की लागत वाली PET स्कैन की मशीन का उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया. यह दिल्ली का दूसरा सरकारी अस्पताल है, जहां PET स्कैन की सुविधा है. बाजार में PET स्कैन करवाने के लिए 10-25 हजार रुपये देने पड़ते हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि एम्स के बाद यह दूसरा सरकारी अस्पताल है, जहां यह सुविधा मिलेगी.
एम्स में नए मरीजों का यह स्कैन साढ़े सात हजार में होता है और दूसरी बार कराने पर करीब 4 हजार में, हालांकि यह सुविधा आर एंड आर अस्पताल में भी है. फिलहाल इस मशीन के जरिए दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान हफ्तेभर में 60 मरीजों का PET स्कैन ही कर पाएगा. यहां कीमत कम होने के पीछे बड़ी वजह यह है कि इसकी दवाई खुद DSCI बनाएगा और सप्लाई भी करेगा.
इस अवसर पर हमारी मुलाकात कानपुर के सतीश कुमार से हुई, जो एक साल से कैंसर से जंग लड़ रहे हैं. उनका पहले शांति मुकुंद अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां PET स्कैन के लिए उन्हें करीब 19,500 देने पड़े थे, लेकिन अब ऐसे मरीजों का PET स्कैन दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में महज 4 से 5 हजार के बीच हो जाएगा. दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. आरके ग्रोवर ने बताया कि सरकार से बात चल रही है. कीमत 4 से 5 हजार रुपये के बीच होगी.

12 करोड़ की लागत वाली PET स्कैन की मशीन का उद्घाटन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने किया. यह दिल्ली का दूसरा सरकारी अस्पताल है, जहां PET स्कैन की सुविधा है. बाजार में PET स्कैन करवाने के लिए 10-25 हजार रुपये देने पड़ते हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि एम्स के बाद यह दूसरा सरकारी अस्पताल है, जहां यह सुविधा मिलेगी.
एम्स में नए मरीजों का यह स्कैन साढ़े सात हजार में होता है और दूसरी बार कराने पर करीब 4 हजार में, हालांकि यह सुविधा आर एंड आर अस्पताल में भी है. फिलहाल इस मशीन के जरिए दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान हफ्तेभर में 60 मरीजों का PET स्कैन ही कर पाएगा. यहां कीमत कम होने के पीछे बड़ी वजह यह है कि इसकी दवाई खुद DSCI बनाएगा और सप्लाई भी करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सरकार, कैंसर, Delhi Government, Cancer, PET, Positron Emission Tomography, PET Scans, पेट स्कैन, कैंसर के मरीज, सबसे सस्ता पेट स्कैन