घिटोरनी इलाके में एक सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान यह हादसा हुआ
नई दिल्ली:
दक्षिण दिल्ली के घिटोरनी इलाके में एक हार्वेस्टिंग टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से चार सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पांच कर्मचारी इलाके में टैंक की सफाई करने के लिए नीचे उतरे, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकले. टैंक के भीतर वे सभी जहरीली गैस की चपेट में आ गए.
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब पौने 11 बजे इस घटना की सूचना मिली. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी को टैंक से बाहर निकाल कर नजदीक के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. यह हादसा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ.
डीसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीन लोगों को फोर्टिस अस्पताल, एक को एम्स और और एक को सफदरजंग में भर्ती कराया. इनमें से चार की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के बारां में जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत
वीडियो
मृतकों में स्वर्ण सिंह, दीपू, अनिल, बलविंदर उर्फ़ बिल्लू शामिल हैं. जबकि स्वर्ण सिंह के बेटे जसपाल की हालत गंभीर है.
(इनपुट भाषा से)
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब पौने 11 बजे इस घटना की सूचना मिली. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और सभी को टैंक से बाहर निकाल कर नजदीक के अलग-अलग अस्पतालों में पहुंचाया गया. यह हादसा एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में हुआ.
डीसीपी ईश्वर सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीन लोगों को फोर्टिस अस्पताल, एक को एम्स और और एक को सफदरजंग में भर्ती कराया. इनमें से चार की मौत हो गई और एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : राजस्थान के बारां में जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत
वीडियो
मृतकों में स्वर्ण सिंह, दीपू, अनिल, बलविंदर उर्फ़ बिल्लू शामिल हैं. जबकि स्वर्ण सिंह के बेटे जसपाल की हालत गंभीर है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं