भाजपा से बर्खास्त की गईं दक्षिणी दिल्ली की पूर्व महापौर सरिता चौधरी ने सोमवार को पार्टी से ‘न्याय' की गुहार लगाते हुए कि उन्हें बिना किसी गलती के ‘सजा' दी गई है. पूर्व महापौर और उनके पति के बीच हुए झगड़े के बाद भाजपा ने यह निर्णय लिया था. चौधरी का दावा है कि दिल्ली भाजपा नेतृत्व ने बिना उनका पक्ष जाने ही यह फैसला किया. ऐसा आरोप है कि पिछले महीने दिल्ली भाजपा कार्यालय में चौधरी को उनके पति और महरौली जिला के पूर्व अध्यक्ष आजाद सिंह ने थप्पड़ मारा था. इस दौरान पार्टी की बैठक थी और उसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर कर रहे थे. दंपति के बीच तलाक का मामला चल रहा है.
बीजेपी नेता और उसके परिवार पर घर में घुसकर बरसाईं गोलियां, 5 को मौत के घाट उतारा
अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सिंह और चौधरी को पार्टी से निकाल दिया था. चौधरी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं पार्टी नेताओं से न्याय और मेरा आत्म सम्मान बहाल करने का आग्रह करती हूं.''
दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी, पाइप वाली रसोई गैस के रेट घटे
दिल्ली के भाजपा नेताओं की तरफ से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस उनके पति के खिलाफ कई मामले दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं कर रही है. चौधरी ने कहा कि मेरे पति पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं