विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2019

दिल्ली के अलीपुर स्थित टाटा मोटर के शोरूम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित टाटा मोटर के एक शोरूम में सोमवार को भीषण आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पा लिया.

दिल्ली के अलीपुर स्थित टाटा मोटर के शोरूम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं
मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पा लिया
नई दिल्ली:

बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्थित टाटा मोटर के एक शोरूम में सोमवार को भीषण आग लग गई. अग्निशमन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पा लिया.  आग टाटा मोटर के गेराज से शुरू हुई और देखते ही देखते पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग कैसे लगी, फिलहाल इसका कारण पता नहीं चल पाया है. 

ja614mp

कई किलोमीटर तक नजर आया आग का धुंआ

बीच सड़क पर लगा दी अपनी ही कार को आग, हवा में गोली चलाकर मचाया हंगामा, मची भगदड़

जानकारी के अनुसार टाटा मोटर्स के स्टोर रूम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. शोरूम में काफी गाड़ियां थीं और इसके पीछे की तरफ एक वर्कशॉप भी थी. आग इतनी भयानक थी कि इसका धुंआ कई किलोमीटर दूर से ही दिख रहा था. बताया जा रहा है कि शोरूम में सैकड़ों कर्मचारी काम करते हैं. अचानक आग लगने के बाद किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. 

Video: दिल्ली के पंजाबी बाग में तेल के गोदाम में लगी आग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: