दिल्ली के बवाना में लगी भीषण आग
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        दिल्ली के बवाना स्थित एक फैक्ट्री में गुरुवार सुबह एकाएक आग लग. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री में फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 22 गाड़ियां मौके के लिए रवाना कर दी गई. फिलहाल आग किस वजह से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. गौरतलब है कि कुछ समय पहले भी बवाना में एक ऐसी ही फैक्ट्री  आग लगी थी. उस समय फैक्ट्री में काम कर रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की इस घटना में मौत हो गई थी.                                                                                 
                                                                                
                                                                                                                        
                                                                                                                    
                                                                        
                                    
                                NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं