
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली के यमुना खादर झुग्गी- बस्ती में देर रात आग लग गई. घटना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग ने आग पर कुछ समय में काबू पा लिया. पुलिस ने बताया कि दिल्ली विकास प्राधिकरण( डीडीए) द्वारा इलाके में एक अनधिकृत नर्सरी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के बाद यह घटना हुई. हालांकि पुलिस फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के अनुसार अभी तक इस मामले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में झुग्गी बस्ती में आग लगी, 21 लोग झुलसे
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ऐसे ही बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस घटना में दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस की जांच में पता चला था कि आग फैक्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. (इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में झुग्गी बस्ती में आग लगी, 21 लोग झुलसे
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही ऐसे ही बवाना में एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस घटना में दर्जन से ज्यादा मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य मजदूर घायल हो गए. पुलिस की जांच में पता चला था कि आग फैक्ट्री में हुए शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ था. पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं