विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

ऑड-ईवन पर माथापच्ची जारी, राजनाथ से मिलकर केजरीवाल मांगेंगे सहयोग

ऑड-ईवन पर माथापच्ची जारी, राजनाथ से मिलकर केजरीवाल मांगेंगे सहयोग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली में कारों के ईवन-ऑड के फॉर्मूले को सही तरीके से लागू करने को लेकर दिल्ली सरकार की माथापच्ची जारी है। इस नियम को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार को दिल्ली पुलिस का साथ चाहिए, जो कि केंद्र के अधीन है। इसी के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गृहमंत्री राजनाथ से मिलेंगे और नियम को लागू करने में केंद्र के सहयोग की मांग करेंगे। इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर केंद्र के सहयोग की मांग की।

सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक फॉर्मूला
कारों के सम-विषम फॉर्मूले पर सीएम अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की अहम बैठक हुई। इस बैठक के बाद परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार 25 दिसंबर से पहले पूरा प्लान तैयार कर लेगी। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक इस फॉर्मूले का पहला फेज होगा और सुबह 8 से रात 8 बजे तक यह नियम लागू होगा। रविवार को हर नंबर की गाड़ी को छूट मिलेगी।

15 दिन के बाद समीक्षा होगी
पहले 15 दिन के बाद हालात की समीक्षा की जाएगी। गोपाल राय ने कहा कि मेट्रो से फेरे बढ़ाने पर बातचीत जारी है। उन्होंने कहा कि 1000 नई क्लस्टर बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इस दौरान 200 जगहों पर प्रदूषण की जांच होगी। बड़े पैमाने पर वॉलंटियर्स भर्ती होंगे जो ऑड-ईवन नियम को लागू करवाएंगे। साथ ही सिविल डिफेंस के लोग भी लगाए जाएंगे। अगले एक हफ्ते में बदरपुर पावर प्लांट बंद करने का नोटिस दिया जाएगा। परसों एक बार फिर केजरीवाल खुद बैठक करेंगे और इसकी समीक्षा करेंगे। टू-व्हीलर पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस अपना प्लान लेकर आएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, राजनाथ सिंह, दिल्‍ली सरकार, सम-विषम फॉर्मूला, Arvind Kejriwal, AAP, Delhi Goverment, Even-odd Farmula
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com