विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2018

Dussehra 2018 : दिल्ली के लव-कुश रामलीला में शामिल हुए प्रेसिडेंट कोविंद और PM मोदी, लोगों को दी यह सीख, देखें वीडियो

राष्ट्रीय राजधानी के परेड ग्राउंड में आयोजित रामलीला समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया.

Dussehra 2018 : दिल्ली के लव-कुश रामलीला में शामिल हुए प्रेसिडेंट कोविंद और PM मोदी, लोगों को दी यह सीख, देखें वीडियो
राष्ट्रपति और पीएम ने रामलीला में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे कलाकारों को मंच पर तिलक लगाया. 
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के परेड ग्राउंड में आयोजित रामलीला समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम गणमान्य हस्तियों की मौजूदगी में रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया. प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दर्शकों द्वारा जय श्री राम के जयघोष के बीच रामलीला में राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभा रहे कलाकारों को मंच पर तिलक लगाया. 
यह भी पढ़ें:  दशहरा फैक्ट्स 2018: विदेशों में भी मनाया जाता है Dussehra, कहीं कहा जाता है 'Golu' तो कहीं दी जाती है बलि

समारोह में पर्यावरण मंत्री हर्ष वर्धन और दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी भी शामिल हुए. समारोह में कोविंद ने कहा कि यह त्योहार हमें ईमानदार जिंदगी जीने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा, ‘‘मैं विजयदशमी पर देश के लोगों को मुबारकबाद देता हूं. विजयदशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह त्योहार जीवन में अच्छी चीजों को अपनाने के लिये प्रेरित करता है.'' 

VIDEO:  देखें यह वीडियो उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि इसकी वजह से दूसरों को असुविधा न हो और प्रदूषण न हो.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: