विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

कोयले की कमी से दिल्ली में पैदा हो सकता है बिजली संकट : ऊर्जा मंत्री

दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बिजली का संकट गहरा सकता है.

कोयले की कमी से दिल्ली में पैदा हो सकता है बिजली संकट : ऊर्जा मंत्री
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में बिजली का संकट गहरा सकता है क्योंकि बिजली संयंत्रों के पास कोयले का आरक्षित भंडार एक दिन से ज्यादा की खपत के लिए नहीं बचा है.कोयले की कमी के लिए उन्होंने केंद्रीय कोयला मंत्री पीयूष गोयल को जिम्मेदार ठहराया. जैन ने कहा कि उन्होंने 17 मई को ही गोयल को पत्र लिखा था मगर उन्होंने जवाब नहीं दिया.जैन ने कहा, "एनसीआर के बिजली संयंत्रों के पास कोयला नहीं है. दादरी-1 और 2, बदरपुर और झज्जर किसी भी संयंत्रा के पास कोयल का भंडार एक दिन से ज्यादा के लिए नहीं है। मानव जनित आपदा आने वाली है." उन्होंने कहा, "हमारे पास हमेशा अतिरिक्त बिजली रहती थी. लेकिन आज कोई अतिरिक्त बिजली नहीं है. अगर कोई संकट उत्पन्न होता है तो अंधेरा छा जाएगा." मंत्री ने कहा कि बिजली संयंत्रों के पास 14 दिनों की खपत के लिए कोयले का आरक्षित भंडार होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : क्या दिल्ली में इस बार अंधेरे में ही निपटाई जाएंगी शादियां


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com