विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2016

'शहीद दिवस' पर आज भगत सिंह व साथियों के बलिदान को याद करेगा डीयू

'शहीद दिवस' पर आज भगत सिंह व साथियों के बलिदान को याद करेगा डीयू
नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भगत सिंह और उनके सहयोगियों के बलिदान को याद करते के लिए बुधवार को शहीद दिवस मनाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन वाइस रीगल लॉज कर रहा है। भगत सिंह को कथित रूप से इस लॉज में एक दिन कैद कर रखा गया था। विश्वविद्यालय के कुलपति का कार्यालय इसी इमारत में स्थित है।

डीयू ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'प्रतिभागी वाइस रीगल लॉज के बेसमेंट में जा सकेंगे जहां वह उस जगह को देख सकते हैं जहां भगत सिंह को कथित रूप से एक दिन के लिए कैद कर रखा गया था। डीयू ने इन महान शहीदों से जुड़ी चीजों का संग्रह किया है और उनकी प्रदर्शनी लगाई है, ये चीजें आकर्षण का केंद्र होंगी।'

इसमें कहा गया, 'प्रतिभागियों को भगत सिंह की रचनाओं और विद्वतापूर्ण कामों से सीखने का भी मौका मिलेगा।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, स्वतंत्रता आंदोलन, भगत सिंह, शहीद दिवस, डीयू, DU, Martyrs Day, Bhagat Singh, Independance Movement, Delhi University
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com