विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

भाई दूज के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएगी डीटीसी

भाई दूज के मौके पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराएगी डीटीसी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: भाई दूज के अवसर पर मंगलवार को शहर की महिलाएं दिल्ली परिवहन निगम और सभी कलस्टर बसों में मुफ्त में यात्रा कर सकेंगी. दिल्ली सरकार ने भाई दूज के अवसर पर वातानुकूलित समेत डीटीसी और सभी कलस्टर बसों में महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराने संबंधी फैसला किया.

दिल्ली के परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि महिलाएं और लड़कियां भाई दूज के अवसर पर बिना किसी परेशानी के अपने परिवार के सदस्यों से मिल सकें, इस लक्ष्य के साथ यह निर्णय किया गया.

उन्होंने कहा कि इस बाबत सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और संबंधित अधिकारियों को आदेश जारी कर सूचित कर दिया गया है. दिल्ली सरकार हर साल भाई दूज के अवसर पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाई दूज, भैया दूज, डीटीसी, दिल्ली सरकार, Bhai Dooj, DTC, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com