विज्ञापन
This Article is From May 27, 2018

दिल्ली : DTC बस चालक के बेटे ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टॉप किया

डीटीसी के एक बस चालक के बेटे प्रिंस कुमार ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान संकाय में अव्वल स्थान हासिल किया.

दिल्ली : DTC बस चालक के बेटे ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में टॉप किया
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: डीटीसी के एक बस चालक के बेटे प्रिंस कुमार ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा में विज्ञान संकाय में अव्वल स्थान हासिल किया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कुमार को बधाई दी और कहा कि यह उनके लिए बहुत गर्व का मौका है. सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘ बहुत गर्व का पल! दिल्ली सरकार के स्कूलों के विज्ञान संकाय के टॉपर प्रिंस कुमार को अभी बधाई दी है. 

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Result 2018: मेघना श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में किया टॉप, 500 में से आए 499 मार्क्स

डीटीसी के एक चालक के बेटे ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. उसने गणित में 100, अर्थशास्त्र में 99 और रसायन शास्त्र में 98 अंक प्राप्त किये.’’ उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के वाणिज्य संकाय में अव्वल स्थान पर आने वाली प्राची प्रकाश को भी बधाई दी. वह एक छोटी मोटी निजी कंपनी में काम करने वाले की बेटी है. 

VIDEO: एक नंबर कटने पर NDTV से यह बोलीं CBSE टॉपर मेघना श्रीवास्तव
उन्होंने कला संकाय में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाली चित्रा कौशिक से भी बात की. वह दिल्ली पुलिस के एक सहायक उपनिरीक्षक की बेटी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com