विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2016

दिल्ली में डॉक्टर की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली में डॉक्टर की रॉड और डंडों से पीट-पीटकर हत्या
गिरफ्तार आरोपी...
नई दिल्ली: ‎दिल्ली में रोडरेज के एक मामले में डॉक्टर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी थाना इलाके का है।

गौरतलब है कि बुधवार देर रात जब भारत की बांग्लादेश पर जीत के बाद डॉक्टर अपने बेटे के साथ गली में क्रिकेट खेलने लगे तो इसी बीच उनकी बॉल सर्विस रोड पर जा रहे स्कूटी सवार को जा लगी। इसके बाद उसने अपने कुछ साथियों के साथ आकर हमला बोल दिया और रॉड और डंडों से पीट-पीट कर डॉक्टर की हत्या कर दी।

होली पर चारों और जहां लोग रंग-गुलाल लगा रहे थे, वहीं डॉक्टर पंकज नारंग (40) के घर में मातम पसरा था। महज रबड़ की बॉल लगने पर कुछ लोगों ने घर पर हमला कर डॉक्टर पंकज की हत्या कर डाली। मिली जानकारी के अनुसार, भारत की बांग्लादेश पर जीत के जोश में डॉक्टर पंकज अपने बेटे के साथ घर की गैलरी में क्रिकेट खेलने लगे कि अचानक बॉल वहां से गुजर रहे स्कूटी सवार को लगी और वह इस बात से नाराज हो गया।

स्थानीय लोगों की मानें तो डॉ पंकज ने माफी भी मांगी, लेकिन बदमाशों ने दोबारा आकर अपने 10-15 साथियों के साथ आकर हमला बोल दिया। डॉ. पंकज ने 100 नंबर पर कॉल भी किया था, लेकिन पुलिस के आने से पहले उनकी पिटाई कर दी गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, विकासपुरी, रोड रेज, पंकज नारंग, Delhi, Vikaspuri, Road Rage, Pankaj Narang
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com