देश के जारी कोरोना संकट के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन-4 को लेकर सोमवार शाम को नए दिशा-निर्देश जारी किए. केजरीवाल ने दिल्ली में शर्तों के साथ बस, टैक्सी, कैब, ऑटो, ई रिक्शा, प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को खोलने की इजाजत दे दी. साथ ही सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति भी दी है लेकिन बाजार में स्थित यह दुकानें ऑड ईवन के आधार पर खोली जाएंगी. सरकार के इस ऐलान के बाद दुकानदारों के सामने दूसरी भी चुनौतियां हैं. दिल्ली में सरोजनी नगर बाजार में सरोजिनी नगर मार्केट असोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने NDTV से बातचीत में बताया कि लॉकडाउन के बाद आज पहला दिन है. सभी नियमों का पालन करते हुए दुकान खोलने की शुरुआत की गई है.
उन्होंने बताया कि दुकान खोलने के साथ ही पुलिस ने हमसे बॉडी टेंपरेचर मशीन का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हमें गोले खींचने के भी निर्देश दिए हैं, चूंकि आज पहला दिन है इसलिए हम आज सिर्फ दुकानों की साफ सफाई कर रहे हैं, एक दो दिनों में पूरी तैयारी के साथ दुकानें खोलेंगे. रंधावा ने कहा कि यहां काम करने वाले ज्यादातर लड़के पास के पिलंजी गांव के रहने वाले हैं और पुलिस ने साफ निर्देश दिया है कि पिलंजी गांव के लोग यहां नहीं आएंगे. ऐसे में दुकानदारों के सामने परेशानी है कि वह बिना लड़कों के अपनी दुकानों को कैसे खोलें.
वहीं सरोजिनी नगर में दुकान लगाने वाले वजाहत अली का कहना है कि सब व्यवस्थाओं में समय लगेगा. कुछ लोग रेहड़ी पर अपनी दुकान लगाता है वो बॉडी टेंपरेचर की मशीन कहां से लाएगा. उन्होंने कहा कि अभी बाजार में सन्नाटा है. कुल मिलाकर बाजार खोलने के बाद भी दुकानदारों के सामने कई चुनौतियां हैं, जिनका समाधान वक्त के साथ ही संभव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं