विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2016

दिल्ली : बर्ड फ्लू की आहट से बंद चिड़ियाघर के जल्दी खुलने के आसार

दिल्ली : बर्ड फ्लू की आहट से बंद चिड़ियाघर के जल्दी खुलने के आसार
नई दिल्ली: दिल्ली के चिड़ियाघर में शनिवार को किसी पक्षी की कोई मौत नहीं हुई. जू के डायरेक्टर अमिताभ अग्निहोत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी मीडिया को बताई. साथ ही देश के और हिस्सों से भी खबरें आने के चलते एक राष्ट्रीय समिति का गठन केंद्र की पर्यावरण और वन मंत्रालय की तरफ से निगरानी के लिए बनाई है.

डायरेक्टर का कहना है कि अब उम्मीद है कि ये बीमारी कम हो रही है. साथ ही सब बायो सिक्योरिटी मेजर्स लेने की भी बात बताई. इसी मामले पर शनिवार को दिल्ली सरकार की भी सुबह कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें गोपाल राय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हालात का ब्यौरा दिया.

डायरेक्टर अमिताभ अग्निहोत्री ने बताया कि तीन दिन से ज़ू में किसी पक्षी की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है जो एक पॉजिटिव खबर है. चिड़ियाघर अथॉरिटी की तरफ से छिड़काव की प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है और जल्द से जल्द चिड़ियाघर को सुरक्षित होते ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, चिड़ियाघर, अमिताभ अग्निहोत्री, अरविंद केजरीवाल, Delhi Zoo, Bird Flu Sneaks, Amitabh Agnihotri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com