विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

प्रदूषण से जूझते दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मी

प्रदूषण से जूझते दिल्ली के ट्रैफिक पुलिसकर्मी
नई दिल्ली: जिन लोगों पर दिल्ली में प्रदूषण का असर सबसे ज्यादा पड़ रहा है, उनमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी हैं. कुछ पुलिसकर्मियों को मास्क भी दिए जा रहे हैं, लेकिन उसका कोई ज्यादा असर नहीं दिख रहा है. सड़कों पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है. वाहनों से निकलने वाले धुएं की प्रभाव में तो ये हमेशा रहते ही हैं, लेकिन अचानक दूसरे कारणों से प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने से पुलिसकर्मियों पर जैसे आफत आ गई है.

एनडीटीवी से बात करते हुए कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्हें खांसी, आंखों में जलन जैसी परेशानियां हो रही हैं. ऐसे मुश्किल हालात में 8-12 घंटे की ड्यूटी करनी पड़ती है. प्रदूषण से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को  जो मास्क दिए जा रहे हैं, वे न तो बहुत अच्छी क्वालिटी के हैं और न ही जरूरत के हिसाब से बांटे गए हैं.

ट्रैफिक पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि उनके जिले में करीब 550 मास्क की जरूरत है, लेकिन उन्हें अब तक नहीं मिल पाए हैं. एक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बताया कि जो मास्क उन्हें मिले हैं, उससे सांस लेने में थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन आंखों में जलन लगातार हो रही है. वहीं लंबे समय तक मास्क पहनने से नाक के ऊपर खुजली होने लगती है और निशान पड़ जाते हैं.

हालात ये हैं कि 5000 पुलिसकर्मियों के बीच 500 मास्क ही बांटे गए हैं. ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक आमतौर पर मास्क दिसंबर के पहले हफ्ते में दिए जाते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं था कि प्रदूषण का लेवल इतनी जल्दी बढ़ जाएगा. ट्रैफिक पुलिस की ज्वाइंट कमिश्नर गरिमा भटनागर के मुताबिक वो कोशिश कर रही हैं कि बहुत जल्दी सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मास्क उपलब्ध करा दिए जाएं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में धुंध, दिल्ली में प्रदूषण, दिल्ली स्मॉग, ट्रैफिक पुलिस, दिल्ली ट्रैफिक पुलिसकर्मी, Delhi Smog, Delhi Pollution, Delhi Traffic Police