विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2016

दिल्‍ली में रोड रेज की घटना में दो लोगों पर गोली चलाई, बाल-बाल बचे

दिल्‍ली में रोड रेज की घटना में दो लोगों पर गोली चलाई, बाल-बाल बचे
नई दिल्‍ली: बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके में रोड रेज की एक घटना में, एक कार में सवार दो अज्ञात हमलावरों ने दो लोगों पर गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि हालांकि दोनों को गोली नहीं लगी।

यह घटना उस वक्‍त घटी जब सुरेश माथुर ओर उसके चाचा योगेश माथुर बाइक से अपने घर लौट रहे थे, तब बेगमपुर में एक क्रासिंग के पास उन्होंने देखा कि विपरीत दिशा से एक कार तेज गति से गलत लेन में आ रही थी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘उन्होंने कार में सवार लोगों से सावधानीपूर्वक सही लेन में वाहन को चलाने के लिए कहा जिसकी वजह से दोनो पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ने के बाद कार में सवार भोला नाम का एक व्यक्ति बाहर आया और अपनी पिस्तौल निकालकर दोनों पर गोली चला दी।’’ दोनों को गोली नहीं लगी और हमलावर अपनी कार में बैठकर मौके से फरार हो गये।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली में रोड रेज, बाहरी दिल्‍ली, Road Rage In Delhi, Outer Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com