विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2022

CCTV में कैद : रिटायर्ड IAS के बेटे की कार ने मारी राहगीर को टक्‍कर, 200 मीटर तक घसीटा

घायल ने बताया कि वो पैदल जा रहा कि अचानक उसे पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस मामले में पुलिस ने आज गुरुग्राम से 27 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार चालक की पहचान कर ली

नई दिल्‍ली:

Delhi News: दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में एक सड़क हादसे की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि किस तरह कार, एक शख्स को टक्कर मारती है और फिर कार के बोनट पर पड़े घायल को कार ड्राइवर 200 मीटर तक घसीट कर ले जाता है. इसके बाद ड्राइवर अचानक कार का ब्रेक लगाता है जिससे घायल नीचे गिर पड़ता है. इसके बाद ड्राइवर  तेज स्पीड में कार लेकर फरार हो जाता है.दरअसल, 8 फरवरी को करीब 6 बजे पुलिस को पता चला कि जीके 1 के बी ब्लॉक में एक पीले रंग की Volkswagen car ने एक शख्स को स्पीड में जोरदार टक्कर मार दी है और उसे घसीटते काफी दूर तक ले गई है.

पुलिस मौके पर पहुंची तो 37 साल का विजय मंडेलिया नाम का शख्स घायल हालात में मिला. उसे तुरंत मैक्स साकेत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के जरिये कार चालक की पहचान कर ली,इस बीच घायल विजय की हालत भी खतरे से बाहर हो गई

घायल ने बताया कि वो पैदल जा रहा कि अचानक उसे पीछे से कार ने जोरदार टक्कर मारी. इस मामले में पुलिस ने आज गुरुग्राम के एक फाइव स्टार होटल के बाहर से 27 साल के आरोपी राज सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ नए सबूत आने के बाद पुलिस ने FIR में हत्या की कोशिश (307) और गैर इरादतन हत्या(308) की धाराएं जोड़ दी है. आरोपी राज सुंदरम रिटायर्ड आईएएस पी. सुंदरम का बेटा है.पुलिस ने इस मामले में पिता के खिलाफ भी आरोपी को छिपाने और बचाने के आरोप में आईपीसी 212 के तहत कार्रवाई की है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में तेज रफ्तार का कहर, टक्कर के बाद कार सवार ने शख्स को कई मीटर तक घसीटा, मौत
CCTV में कैद : रिटायर्ड IAS के बेटे की कार ने मारी राहगीर को टक्‍कर, 200 मीटर तक घसीटा
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Next Article
अजब इत्तेफाक: इधर पत्नी से जेल में हो रही थी केजरीवाल की मुलाकात, इसी बीच सुप्रीम कोर्ट से आई गुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com