विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2016

दिल्ली : लाजपत नगर में पान की दुकान के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

दिल्ली : लाजपत नगर में पान की दुकान के पास प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के लाजपत नगर इलाक़े में बीती रात एक प्रॉपर्टी डीलर की 2 अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारा हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फ़रार हो गया। हत्या को पान की दूकान के पास अंजाम दिया गया।

गंभीर रुप से घायल प्रॉपर्टी डीलर को नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में हत्या का मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश के लिए 3 टीमें गठित की गईं हैं। बताया जा रहा है कि मृतक पर इससे पहले भी 2 बार हमले हो चुके थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नई दिल्ली, लाजपत नगर, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, News Delhi, Lajpat Nagar, Property Dealer Killed
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com