विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2018

दिल्ली सचिवालय में हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, ससुरालवालों ने की थी पिटाई, वीडियो वायरल होने से था परेशान

हेड कांस्टेबल की एक दिन पहले उनके ससुरालवालों ने जमकर पिटाई की थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद वे काफी परेशान थे.

दिल्ली सचिवालय में हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, ससुरालवालों ने की थी पिटाई, वीडियो वायरल होने से था परेशान
आत्महत्या करने से पहले सोहनवीर ने सुसाइड नोट और पिटाई का वीडियो देर रात अपने दोस्तों को भेजा था.
नई दिल्ली: दिल्ली सचिवालय में शुक्रवार सुबह एक हेड कांस्टेबल ने अपनी ही सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. 35 वर्षीय हेड कांस्टेबल सोहन वीर सिंह दिल्ली सचिवालय के गेट नम्बर-3 की वीवीआईपी पार्किंग में तैनात थे. सोहनवीर की एक दिन पहले उनके ससुरालवालों ने जमकर पिटाई की थी. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद सिंह काफी परेशान थे. मौके पर सिंह ने एक सुसाइड नोट भी लिखकर छोड़ा है. 

दिल्ली के पटेल नगर में पुलिस कांस्टेबल को गोली मारी

सुसाइड नोट में सिंह ने खुद की परेशानियों का जिक्र किया है. उन्होंने सुसाइड नोट में पत्नी से झगड़े और खुद की पिटाई के बारे में लिखा है. सिंह के साथ उनके ससुरालवालों ने गुरुवार को मारपीट की थी, जिसका पड़ोसियों ने वीडियो बना लिया था. वीडियो वायरल होने के बाद से सिंह काफी परेशान थे. वीडियो में पुलिस की वर्दी में एक शख्स सिंह की पिटाई करते हुए दिख रहा है. सिंह के परिजनों का कहना है पिटाई करने वाला शख्स उनका साला है, जो यूपी पुलिस में कार्यरत है.
 
gtq3mu9g
 
2h1m99f

आत्महत्या करने से पहले सोहनवीर ने सुसाइड नोट और पिटाई का वीडियो देर रात अपने दोस्तों को भी भेजा. सुसाइड से कुछ घंटे पहले कांस्टेबल सोहनवीर ने अपने भतीजे से बात की थी और उनसे जिंदगी से परेशान होने का जिक्र किया था. सोहनवीर सिंह के परिजनों का कहना है कि पिछले पांच साल से सिंह का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा चल रहा था. सिंह की पत्नी भी दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल हैं. सिंह की पत्नी अभी दिल्ली के नंद नगरी पुलिस स्टेशन में तैनात हैं. इसके साथ ही उनकी पत्नी के और भी कई रिश्तेदार पुलिस में कार्यरत हैं. पुलिस ने सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने आईपी स्टेट थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.

छह माह की बच्ची को लेकर ड्यूटी करने वाली महिला कांस्टेबल का तबादला

बच्ची के साथ थाने में ड्यूटी करने वाली सिपाही को मिली घर के नजदीक तैनाती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली : तिलक नगर के घर में मिला जिम ट्रेनर और उनकी दोस्त का शव, जांच जारी
दिल्ली सचिवालय में हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी, ससुरालवालों ने की थी पिटाई, वीडियो वायरल होने से था परेशान
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Next Article
'तलवार, फरसा, डंडा से हमला, SLR और MP-5 गन लूटने की कोशिश; 40 कारतूस छीने': लाल किले की FIR 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com