विज्ञापन

दिल्ली पुलिस ने किया ऑटो-लिफ्टर्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, 4 लोग गिरफ्तार

7 मई 2025 को सूचना मिली कि अवतार सिंह उर्फ सनी अरोड़ा नामक एक रिसीवर फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की ब्लू कलर की बलेनो कार में अपने साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हनी के साथ दिल्ली से केएमपी होते हुए पंजाब जाएगा. टीम ने तुरंत DND फ्लाईओवर पर जाल बिछाया और शाम 6:30 बजे कार को बरामद कर लिया.

दिल्ली पुलिस ने किया ऑटो-लिफ्टर्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, 4 लोग गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन एंड किडनैपिंग सेल (AEKC) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय ऑटो लिफ्टर्स के संगठित सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है. इस ऑपरेशन में पंजाब के चार शातिर रिसीवर गिरफ्तार किए गए हैं, जो पूरे भारत में सक्रिय थे. पुलिस ने इनकी निशानदेही पर कुल 21 लग्जरी कारें बरामद की हैं, जिनके इंजन और चेसिस नंबर से छेड़छाड़ की गई थी और फर्जी नंबर प्लेट तथा फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट लगे हुए थे.

AEKC की विशेष टीम जिसमें एसआई अंकुर, एसआई अशोक कुमार, एसआई विजय कुमार, एसआई संजय, हेड कांस्टेबल विनीत, सोमेश और कॉन्स्टेबल प्यार सिंह शामिल थे, का नेतृत्व इंस्पेक्टर दिलीप कुमार कर रहे थे. इस टीम को एसीपी नरेश कुमार और वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में गठित किया गया था. टीम ने कार चोरी की वारदातों का विश्लेषण किया और पाया कि ये चोर गिरोह मुख्यतः रात के समय लग्जरी कारों को निशाना बनाते हैं.

7 मई 2025 को सूचना मिली कि अवतार सिंह उर्फ सनी अरोड़ा नामक एक रिसीवर फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की ब्लू कलर की बलेनो कार में अपने साथी हरप्रीत सिंह उर्फ हनी के साथ दिल्ली से केएमपी होते हुए पंजाब जाएगा. टीम ने तुरंत DND फ्लाईओवर पर जाल बिछाया और शाम 6:30 बजे कार को बरामद कर लिया. जांच में कार चोरी की निकली, जो साकेत इलाके से चोरी हुई थी.

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली से चोरी की गई लग्जरी कारों को पंजाब के अमृतसर और लुधियाना में बेचते थे. इन्होंने दशरथ और राज कुमार नामक सप्लायर्स से कारें खरीदी थीं. आगे की कार्रवाई में पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, फिरोजपुर आदि इलाकों में छापेमारी कर दो और आरोपी परमदीप उर्फ लोटे और मनप्रीत उर्फ बाऊ को भी गिरफ्तार किया गया.

इस कार्रवाई में 21 हाई-एंड लग्जरी कारें बरामद की गई हैं, जिनमें फॉर्च्यूनर, थार, क्रेटा, किआ, स्विफ्ट, i20, ब्रीजा, हरियर और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियां शामिल हैं. सभी कारों के इंजन व चेसिस नंबर से छेड़छाड़ कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे और उन्हें असली कार की तरह बेचा जा रहा था.

आरोपियों के प्रोफाइल

  • अवतार सिंह उर्फ सनी अरोड़ा अमृतसर निवासी, पूर्व में प्रॉपर्टी डीलिंग करता था, सब्ज़ी मंडी में कार्यरत, पहले भी दो बार चोरी के मामलों में गिरफ्तार.
  • हरप्रीत सिंह उर्फ हनी,अमृतसर निवासी, BCA पास, 5 साल साइप्रस में रहा, जेल में सनी अरोड़ा से मिला और गिरोह में शामिल हुआ.
  • परमदीप उर्फ लोटे, लुधियाना निवासी, पूर्व ऑटो पार्ट्स फैक्ट्री मालिक, लॉकडाउन के बाद पुरानी कारों के व्यापार में चोरी की गाड़ियों को बेचने लगा.
  • मनप्रीत उर्फ बाऊ, फिरोजपुर निवासी, सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक, पहले ड्राइवर, अब चोरी की गाड़ियां बेचने में शामिल है.

गिरोह का तरीका

ये आरोपी 4-5 लाख रुपए में चोरी की लग्जरी गाड़ियां जैसे फॉर्च्यूनर, थार, किआ, क्रेटा खरीदते थे. फिर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदलते और फर्जी आरसी तैयार कर उन्हें पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में बेच देते थे. आरोपी अभी पुलिस रिमांड में हैं और उनसे पूछताछ जारी है. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com