फाइल फोटो
नई दिल्ली:
रेप के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सुनाई जानी वाली सजा के मद्देनजर दिल्ली में हाई अलर्ट है. पुलिस को कड़ी नजर रखने के लिए कहा गया है. दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी मधुर वर्मा ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है और वरिष्ठ अधिकारी पैनी नजर रख रहे हैं. पुलिस ने बताया कि स्पेशन वेपन्स एंड टैक्टिक्स (स्वाट) टीमों और रिजर्व बलों की तैनाती जैसे अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं. उत्तर पूर्व दिल्ली समेत कुछ इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: राम रहीम की सजा के ऐलान से पहले किले में तब्दील पूरा रोहतक
दिल्ली में शुक्रवार को हाई अलर्ट जारी किया गया था, जो रविवार को भी जारी रहा. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रिजर्व बलों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. शरारती तत्वों को इकट्टा होने से रोकने के लिए उत्तर और मध्य दिल्ली को छोड़कर 13 पुलिस जिलों में से 11 में निषेधाज्ञा आदेश लागू किए गए हैं.
VIDEO: डेरा समर्थकों को जमा नहीं होने देंगे: आईजी रोहतक
हरियाणा में पंचकूला की सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा बलात्कार के एक मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में डीटीसी बसों और ट्रेन के कोचों को जलाए जाने की घटनाएं हुई थीं.
यह भी पढ़ें: राम रहीम की सजा के ऐलान से पहले किले में तब्दील पूरा रोहतक
दिल्ली में शुक्रवार को हाई अलर्ट जारी किया गया था, जो रविवार को भी जारी रहा. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी रिजर्व बलों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं. शरारती तत्वों को इकट्टा होने से रोकने के लिए उत्तर और मध्य दिल्ली को छोड़कर 13 पुलिस जिलों में से 11 में निषेधाज्ञा आदेश लागू किए गए हैं.
VIDEO: डेरा समर्थकों को जमा नहीं होने देंगे: आईजी रोहतक
हरियाणा में पंचकूला की सीबीआई की एक विशेष अदालत द्वारा बलात्कार के एक मामले में गुरमीत राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में डीटीसी बसों और ट्रेन के कोचों को जलाए जाने की घटनाएं हुई थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं