विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2017

केजरीवाल सरकार ने ऑनलाइन RTI आवेदन के जवाब में देरी पर अफसरों को दी चेतावनी

दिल्ली सरकार को शिकायतें मिल रही हैं कि विभिन्न विभाग आरटीआई आवेदनों का जवाब नहीं दे रहे हैं.

केजरीवाल सरकार ने ऑनलाइन RTI आवेदन के जवाब में देरी पर अफसरों को दी चेतावनी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने ऑनलाइन फाइल किए जाने वाले आरटीआई आवेदनों का सही तरीके से निपटारा नहीं किए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. सरकार को शिकायतें मिल रही हैं कि विभिन्न विभाग सूचनाएं पाने के आवेदनों का जवाब नहीं दे रहे हैं. सरकार ने विभाग प्रमुखों और स्वायत्त संस्थाओं से कहा है कि वे रोजाना आरटीआई पोर्टल को देखें, ताकि नागरिकों के आवेदनों और अपीलों के जवाब में होने वाली देरी से बचा जा सके. सरकार ने कहा कि हो सके तो इसे सुबह-सुबह ही देखा जाए. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को ऑनलाइन आरटीआई आवेदनों का जवाब नहीं मिलने संबंधी शिकायतें मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है.

यह भी पढ़ें : मनोज तिवारी का आरोप, केजरीवाल सरकार 'स्वच्छ भारत' मिशन को सफल नहीं बनाना चाहती

इस वर्ष जुलाई में केजरीवाल ने ई-आरटीआई पोर्टल शुरू किया था और कहा था कि 'आप' सरकार अपने कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित सूचनाएं ऑनलाइन उपलब्ध कराएगी.

VIDEO : दिल्ली में सीवर में उतरने पर लगी रोक
एक अधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक विभाग ने इस संबंध में प्रधान सचिवों, सचिवों, स्वायत्त संस्थाओं के प्रमुखों और संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर ऐसे आवेदनों के लगातार निपटान पर बल दिया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: