विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

दिल्ली : एनआईए के अफसर तंजील अहमद को सुपुर्दे खाक किया गया

दिल्ली : एनआईए के अफसर तंजील अहमद को सुपुर्दे खाक किया गया
दिल्ली में इंस्पेक्टर तंजील अहमद को सुपुर्दे खाक किया गया।
नई दिल्ली: एनआईए के अफसर तंज़ील अहमद के पार्थिव शरीर को आज रात में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उन्हें दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में दफनाया गया। शनिवार को देर रात उत्तरप्रदेश के बिजनौर के सहसपुर इलाके में उनकी नृशंस हत्या कर दी गई।

रविवार को रात में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में उनको सुपुर्दे खाक किया गया। इस मौके पर एनआईए सहित अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी, जवान और सैकड़ों नागरिक मौजूद थे। उन्हें दफनाने से पहले जवानों ने सलामी दी। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदा किया। इस मौके पर गृह मंत्री के न पहुंचने पर नागरिकों में नाराजगी थी।   
 

गौरतलब है कि तंजीम अहमद शनिवार को यूपी में बिजनौर के सहसपुर इलाके में अपनी भांजी की शादी से लौट रहे थे। इसी दौरान दो अनजान लड़कों ने उनकी कार रुकवाई। इसके बाद उन्होंने तंज़ील अहमद पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं जिससे उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस वारदात में उनकी पत्नी फरजाना घायल हो  गईं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनआईए के इंस्पेक्टर तंज़ील अहमद, सुपुर्दे खाक, दिल्ली में दफनाया गया, हत्या, NIA, Inspector Tanzil Ahmad, Buried, Delhi, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com