भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने बुधवार को दक्षिण दिल्ली के 'मुहम्मदपुर' गांव का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लिया और कहा कि स्थानीय लोग खुद को 'गुलामी के प्रतीक' से जोड़े रखना नहीं चाहते. पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ एक नए सिरे से चित्रित बोर्ड के सामने तस्वीर खिंचवाईं , जिस पर 'माधवपुरम' में आगंतुकों का स्वागत लिखा था. यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में ऐसे सभी मामलों के लिए एक 'राज्य नामकरण प्राधिकरण' है, और अगर उसे ऐसा कोई प्रस्ताव मिलता है, तो वह उचित प्रक्रिया का पालन करते हुए उनकी समीक्षा करेगा और फैसला लेगा.
गुप्ता ने ट्वीट किया, 'नगर निगम द्वारा एक प्रस्ताव पारित होने के बाद आज माधवपुरम के नामकरण की प्रक्रिया पूरी हुई. अब इस गांव को मुहम्मदपुर के बजाय माधवपुरम के नाम से जाना जाएगा. कोई भी दिल्लीवासी आजादी के 75 साल गुजरने के बावजूद गुलामी के किसी प्रतीक से जुड़ा नहीं रहना चाहता.'
माधवपुरम गांव के नामकरण का प्रस्ताव निगम में पास होने के बाद आज गांव के नामकरण की प्रक्रिया को पूरा किया।
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) April 27, 2022
अब से यह गांव मोहम्मदपुर की जगह "माधवपुरम" नाम से जाना जाएगा।
आजादी के 75 वर्ष बाद भी गुलामी का कोई प्रतीक, चिन्ह हमारा हिस्सा हो, ये कोई भी दिल्लीवासी नही चाहता। pic.twitter.com/0GdfL2YD9M
उन्होंने कहा कि भाजपा के स्थानीय पार्षद द्वारा पेश किये गए एक प्रस्ताव को दिल्ली के दक्षिण नगर निगम की मंजूरी मिलने के बाद स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नाम बदलने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया था.
गुप्ता ने कहा कि 'मुहम्मदपुर' का नाम बदलकर 'माधवपुरम' करने का प्रस्ताव पिछले साल दिसंबर में दिल्ली सरकार को भेजा गया था. हालांकि, सरकार ने ''पिछले छह महीने'' से इसपर कोई फैसला नहीं लिया.
दिल्ली भाजपा ने पिछले हफ्ते यह भी कहा था कि पार्टी केजरीवाल सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर मांग करेगी कि शहर के 40 गांवों के नाम बदले जाएं क्योंकि वे ''गुलामी'' के दौर के प्रतीक हैं. गुप्ता के अनुसार, 'इन 40 गांवों में हुमायूंपुर, यूसुफ सराय, मसूदपुर, जमरूदपुर, बेगमपुर, सैदुल अजब, फतेहपुर बेरी, हौज खास और शेख सराय शामिल हैं.
बहरहाल, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि भाजपा नहीं चाहती कि सरकार नियत प्रक्रिया के अनुसार काम करे और वह गुंडागर्दी के अवसर तलाश रही है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर ने जारी किया वीडियो, बदसलूकी के नवनीत राणा के आरोपों का दिया जवाब
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बोले PM मोदी, राज्यों से की वैट कम करने की अपील
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं