प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकार ने दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज की परियोजना और राष्ट्रीय राजधानी को मेरठ से जोड़ने के लिए रैपिड रेल प्रणाली पर आगे बढ़ने का निर्णय किया है. हालांकि दिल्ली सरकार ने अभी तक इस परियोजना को अपनी मंजूरी नहीं दी है.
राजीव चौक स्टेशन पर मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने हाल ही में कहा था कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इस परियोजना को रोककर रखा हुआ है जो पिछले तीन साल से लंबित है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम लोग समाधान तलाश रहे हैं. मेट्रो परियोजना के लिए हमें दिल्ली सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है, हमने फैसला किया है कि हम खुद ही यह काम करेंगे.
इनपुट- भाषा
राजीव चौक स्टेशन पर मेट्रो किराए में वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन
आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री ने हाल ही में कहा था कि आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने इस परियोजना को रोककर रखा हुआ है जो पिछले तीन साल से लंबित है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम लोग समाधान तलाश रहे हैं. मेट्रो परियोजना के लिए हमें दिल्ली सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है, हमने फैसला किया है कि हम खुद ही यह काम करेंगे.
इनपुट- भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं