गिरफ्तार आरोपी शुभम का फाइल फोटो...
नई दिल्ली:
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में मर्सिडीज कार में सवार एक लड़की की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने मर्सिडीज कार के मालिक और लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस से बचने के लिए शुभम ने हुलिया बदल लिया था. उसने कई शहरों की खाक छानी, लेकिन वह बच नहीं सका. पुलिस ने उसे साकेत इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उस पर 17 साल की सिमरन के कत्ल का आरोप है. उसने मर्सिडीज कार के अंदर सिमरन 20 दिसंबर को मारी थी.
पुलिस ने शुभम के साथ उसके दोस्त और मर्सिडीज कार के मालिक योगेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 20 दिसंबर को शुभम अपने दोस्त योगेश की कार में सिमरन को घुमाने ले गया. देर होने पर सिमरन की मां ने उसे फोन किया तो सिमरन कहा कि वो अपने पुराने दोस्त नितिन के साथ है, लेकिन इसी बीच सिमरन की मां ने नितिन को भी फोन कर दिया. जैसे ही सिमरन अपने घर कार से पहुंची तो वहां पहले से मौजूद नितिन का कार में सवार योगेश और शुभम से झगड़ा हो गया. आरोप है कि इसी बीच कार के डेशबोर्ड में रखी योगेश की पिस्टल से शुभम ने सिमरन को गोली मार दी.
हालांकि शुभम दावा कर रहा है कि सिमरन से आत्महत्या की है. अब पुलिस जांच की कड़ियां जोड़ने में लगी है.
पुलिस से बचने के लिए शुभम ने हुलिया बदल लिया था. उसने कई शहरों की खाक छानी, लेकिन वह बच नहीं सका. पुलिस ने उसे साकेत इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उस पर 17 साल की सिमरन के कत्ल का आरोप है. उसने मर्सिडीज कार के अंदर सिमरन 20 दिसंबर को मारी थी.
पुलिस ने शुभम के साथ उसके दोस्त और मर्सिडीज कार के मालिक योगेश को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 20 दिसंबर को शुभम अपने दोस्त योगेश की कार में सिमरन को घुमाने ले गया. देर होने पर सिमरन की मां ने उसे फोन किया तो सिमरन कहा कि वो अपने पुराने दोस्त नितिन के साथ है, लेकिन इसी बीच सिमरन की मां ने नितिन को भी फोन कर दिया. जैसे ही सिमरन अपने घर कार से पहुंची तो वहां पहले से मौजूद नितिन का कार में सवार योगेश और शुभम से झगड़ा हो गया. आरोप है कि इसी बीच कार के डेशबोर्ड में रखी योगेश की पिस्टल से शुभम ने सिमरन को गोली मार दी.
हालांकि शुभम दावा कर रहा है कि सिमरन से आत्महत्या की है. अब पुलिस जांच की कड़ियां जोड़ने में लगी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, नजफगढ़, मर्सिडीज कार में मर्डर, शुभम, दिल्ली पुलिस, Delhi, Najafgarh, Najafgarh Murder, Murder In Mercedes, Shubham, Delhi Police