विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

दिल्ली : योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के लिए खास होगा निगम का उपचुनाव

दिल्ली : योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण के लिए खास होगा निगम का उपचुनाव
योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के तेरह वार्डों में हो रहे उपचुनाव में योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण भी कहीं न कहीं राजनीतिक तौर पर शिरकत करेंगे। उनकी संस्था स्वराज अभियान वजीरपुर वार्ड के एक निर्दलीय प्रत्याशी का समर्थन करेगी। हालांकि अभी प्रत्याशी का नाम घोषित नहीं हुआ है।

आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद ये पहली बार है जब 'स्वराज अभियान' किसी राजनीतिक चुनाव में हिस्सेदारी करेगी। हालांकि स्वराज अभियान अब तक राजनीतिक पार्टी के तौर पर पंजीकृत नहीं है। लेकिन तीन से चार महीने के भीतर वो अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान कर सकते हैं।

उम्मीदवार चुनने के लिए अनूठा प्रयोग
स्वराज अभियान अपने उम्मीदवार के चयन का अनूठा प्रयोग कर रहे हैं। वजीरपुर वार्ड में 20, 21 और 22 अप्रैल को उम्मीदवारों के बीच खुली बहस होगी। फिर चार निर्दलीय प्रत्याशी के बीच जनता एक को चुनेगी। इसी एक प्रत्याशी को स्वराज अभियान अपना समर्थन देगी। इस चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे, इसके लिए स्वराज अभियान ने चुनाव आयोग के भूतपूर्व सदस्य नूर मोहम्मद को चुनाव पर्यवेक्षक बनाया है।

22 अप्रैल को उम्मीदवार के नाम की घोषणा
स्वराज अभियान के प्रवक्ता अनुपम ने बताया कि प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया के लिए वोटरों के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 अप्रैल है। अब तक वजीरपुर वार्ड 67 के 5,000 से ज़्यादा लोगों ने प्रक्रिया में हिस्सा लेने की सहमति दे दी है। 22 अप्रैल की शाम को जनता के सामने वोटों की गिनती होगी और उसके बाद उम्मीदवार की घोषणा कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली नगर निगम, नगर निगम उपचुनाव, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, वजीरपुर, आम आदमी पार्टी, Delhi Municipal Bypolls, Yogendra Yadav, Prashant Bhushan, Wazirpur, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com