दिल्ली में अगर लगातार तीसरी बार अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने तो उनका लक्ष्य क्या होगा? सेंट्रल दिल्ली के मावलंकर हॉल में अपनी पहली टाउन हॉल मीटिंग के दौरान जब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल से कामिनी देवी नाम की महिला ने पूछा 'साफ सफाई की समस्या कब दूर होगी?' तो केजरीवाल ने जो जवाब दिया उसकी उम्मीद हॉल में बैठा कोई भी व्यक्ति शायद नहीं कर रहा था.
कामिनी देवी के सवाल के जवाब में केजरीवाल बोले 'अपनी दिल्ली देश की राजधानी है. आप में से कई लोग विदेश गए होंगे आप लंदन, टोक्यो, पेरिस, वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, सिडनी जाओ कितना साफ है उनका शहर और अपनी दिल्ली कितनी गंदी हो रही है. है कि नहीं है? साफ करनी है कि नहीं? तो इस बार जैसे हमने शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, सीवर पर जोर दिया. हमने कई चीजों पर जोर दिया. अब मेरा टारगेट है अगली बार 5 साल में दिल्ली को ऐसा चमकाना है कि आप दूसरे देशों से तुलना कर लेना.'
हालांकि जब केजरीवाल ने अगले 5 साल में दिल्ली को साफ सुथरा बनाने और चमकाने का दावा किया तो सवाल उठे कि दिल्ली में साफ-सफाई का काम दिल्ली सरकार का नहीं बल्कि दिल्ली नगर निगम का है जिस पर पिछले साढे़ 12 साल से बीजेपी का शासन है तो ऐसे में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐसा दावा कैसे कर रहे हैं?
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के जरिए ही पार्टी दिल्ली नगर निगम चुनाव को साधने की कोशिश कर रही है. इसलिए जिस दिल्ली को साफ सुथरा बनाने का दावा अरविंद केजरीवाल या आम आदमी पार्टी को 2022 के दिल्ली नगर निगम चुनाव में करना चाहिए, उस दिल्ली को साफ सुथरा बनाने का दावा अरविंद केजरीवाल 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में ही करने लगे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं