
- दिल्ली के करोल बाग में एक दंपति ने आर्थिक तंगी और बीमारी के कारण आत्महत्या की सूचना मिली है.
- दंपति मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और दिल्ली में सुनार का काम करते थे.
- दोनों के एक छोटा बच्चा है जो इस समय अपने गांव में माता-पिता की प्रतीक्षा कर रहा है.
दिल्ली के करोल बाग स्थित रैगरपुरा गली नंबर 44 में उस वक्त सनसनी छा गया, जब दोपहर करीब 1 बजे पुलिस को एक बेहद दुखद सूचना मिली एक दंपति ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि ये दोनों पति-पत्नी मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और दिल्ली में सुनार का काम करते थे. उनका एक छोटा बच्चा भी है, जो इस समय गांव में है. यहां दिल्ली में ये दोनों अकेले रह रहे थे.
दंपति की मौत की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. पड़ोसियों का कहना है कि दोनों बेहद मेहनती और शांत स्वभाव के थे. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वे इतना बड़ा कदम उठाएंगे.
फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है और आत्महत्या की असली वजह की जांच की जा रही है.
एक मासूम बच्चा जो अपने गांव में माता-पिता की प्रतीक्षा कर रहा होगा, अब अनाथ हो गया है. यह घटना न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि समाज को यह सोचने पर मजबूर करती है कि आर्थिक दबाव और मानसिक तनाव किसी की जिंदगी को किस हद तक तोड़ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं