दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार अपने सालाना बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा क्षेत्र पर खर्च करेगी और प्रशिक्षण कार्यक्रमों व ढांचागत सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर गुणवत्तपूर्ण शिक्षा की दिशा में बड़ा कदम उठाएगी।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, 'हम अपने सालाना बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करेंगे। देश में कुल बजट का शिक्षा क्षेत्र पर खर्च का यह शायद सबसे अधिक प्रतिशत है।'
सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में 2016-17 के लिए बजट मार्च में पेश करेंगे। उनके पास वित्त और शिक्षा मंत्रालय का भी प्रभार है। साल 2015-16 में आप सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 9,836 करोड़ रुपये आबंटित किए थे, जिसमें से 4,570 करोड़ रुपये योजनागत व्यय के तहत दिए गए जो करीब 106 प्रतिशत अधिक है।
सिसोदिया ने कहा, 'अन्य राज्यों में केवल 10 से 12 प्रतिशत इस क्षेत्र पर खर्च किया जाता है।' केन्द्र भी इस संबंध में पीछे है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सरकार प्रशिक्षण कार्यक्रमों, ढांचागत सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा में गुणात्मक सुधार आ सके।
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया, 'हम अपने सालाना बजट का 25 प्रतिशत हिस्सा शिक्षा पर खर्च करेंगे। देश में कुल बजट का शिक्षा क्षेत्र पर खर्च का यह शायद सबसे अधिक प्रतिशत है।'
सिसोदिया दिल्ली विधानसभा में 2016-17 के लिए बजट मार्च में पेश करेंगे। उनके पास वित्त और शिक्षा मंत्रालय का भी प्रभार है। साल 2015-16 में आप सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 9,836 करोड़ रुपये आबंटित किए थे, जिसमें से 4,570 करोड़ रुपये योजनागत व्यय के तहत दिए गए जो करीब 106 प्रतिशत अधिक है।
सिसोदिया ने कहा, 'अन्य राज्यों में केवल 10 से 12 प्रतिशत इस क्षेत्र पर खर्च किया जाता है।' केन्द्र भी इस संबंध में पीछे है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में सरकार प्रशिक्षण कार्यक्रमों, ढांचागत सुविधाओं और अंतरराष्ट्रीय गठबंधनों पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दी जा रही शिक्षा में गुणात्मक सुधार आ सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली सरकार, बजट, प्रशिक्षण, मनीष सिसोदिया, शिक्षा पर खर्च, Delhi Govt, Budget On Education, Manish Sisodia, Budget2016, बजट2016