
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत के बाद अब नई सरकार के गठन की कवायद जारी है. दिल्ली में शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से आयोजित करने की योजना है. राजधानी दिल्ली के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन पर मंथन हो रहा है. समारोह में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.
200 से अधिक सांसदों और पूर्व सांसदों को समारोह में आमंत्रित किया जाएगा. जाति और सामाजिक समीकरण के मद्देनज़र मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम बनाने पर भी विचार चल रहा है और मंत्री मंडल में सात मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है.
इसके अलावा, विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियों के लिए विचार मंथन चल रहा है, जैसे स्पीकर, डिप्टी स्पीकर, और अन्य विधायकों के लिए नियुक्तियां. दिल्ली सचिवालय से इन पदों के बारे में जानकारी मांगी गई है. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से लौटने के बाद दिल्ली के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की योजना बनाई जाएगी.
बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आप को केवल 22 सीटें मिलीं. चुनाव परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए गए थे.
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 26 फरवरी को समाप्त हो रहा है और नई सरकार को उससे पहले कार्यभार संभालना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं