विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2016

सामूहिक बलात्कार मामला: अमेरिकी महिला ने तीन आरोपियों की पहचान की...

सामूहिक बलात्कार मामला: अमेरिकी महिला ने तीन आरोपियों की पहचान की...
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्ली: दिल्ली के एक पंच सितारा होटल में कथित तौर पर बलात्कार का शिकार हुई अमेरिकी महिला ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों में से तीन की पहचान कर ली है.

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की तिहाड़ जेल में मंगलवार को पहचान परेड कराई और इस दौरान अमेरिकी महिला ने टूर गाइड, ड्राइवर और सफाईकर्मी की पहचान की, हालांकि होटल के एक कर्मचारी की वह पहचान नहीं कर सकी.

मामले की जांच में शामिल होने के लिए यह महिला कुछ दिनों पहले अमेरिका से भारत आई थी. पहचान परेड के बाद मंगलवार शाम वह स्वदेश रवाना हो गई.

सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने महिला को बताया कि इस मामले में जल्द आरोप दायर किया जाएगा. इन चारों को सोमवार को गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था और आज एक स्थानीय अदालत ने इनको दो दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

सामूहिक बलात्कार की यह कथित घटना इस साल अप्रैल महीने की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, फाइव स्टार होटल में गैंगरेप, अमेरिकी महिला, तिहाड़ जेल, दिल्‍ली पुलिस, Delhi, Gang Rape In Five Star Hotel, US Woman Gangrape Case, Tihar Jail, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com