विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2016

दिल्ली : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हथियारों से लैस हुए ट्रैफिक पुलिस

दिल्ली : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हथियारों से लैस हुए ट्रैफिक पुलिस
पिस्तौल रखे हुए दिल्ली के ट्रैफिक पुलिस के जवान।
नई दिल्ली: अब तक लेफ्ट-राइट का पाठ पढ़ाने वाली ट्रैफिक पुलिस अब अपराधियों को टाइट भी करेगी और जरूरत पड़ी तो उसे पिस्तौल तक के इस्तेमाल का अधिकार होगा। दिल्ली में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आदेश पर ट्रैफिक पुलिस के 1000 जवानों को हथियारों से लैस किया जाएगा।

500 जवानों को हथियार दिए गए
अब तक 500 जवानों को हथियार दे भी दिए गए हैं जो पिस्तौल लगाकर सड़कों पर हैं। पुलिस के मुताबिक रोड रेज के दौरान अगर किसी ने ट्रैफिक पुलिस के जवानों पर फायरिंग की या हथियार निकालकर रौब दिखाया तो उसका जवान डटकर मुकाबला करेंगे। दिल्ली में करीब 5000 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं और कोशिश की जा रही है कि सभी को हथियारों से लैस किया जाए क्योंकि कई बार अपराधी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को भी निशाना बना चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, ट्रैफिक पुलिस, हथियारों से लैस, अपराधियों पर नियंत्रण, Delhi, Traffic Police, Armed, Control Over Crimnals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com