विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

दिल्ली : रोहिणी में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों समेत चार घायल

दिल्ली : रोहिणी में मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मियों समेत चार घायल
दिल्ली के रोहिणी में पुलिस व बदमाशों के बीच फायरिंग में 2 पुलिसवाले जख्मी
नई दिल्ली: रविवार सुबह रोहिणी के सेक्टर-24 में एक स्विफ्ट कार और एक बाइक पर सवार बदमाशों का पुलिस से सामना हो गया. पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाश इस इलाके में एक प्रॉपर्टी डीलर पर हमला करने आ रहे हैं.

पहले से ही सतर्क पुलिस ने जैसे ही इस स्विफ्ट कार और उसके पीछे चल रही बाइक को रोकने की कोशिश की, बदमाशों ने फ़ायरिंग शुरू कर दी.

बाहरी दिल्ली के डीसीपी विक्रमजीत सिंह के मुताबिक पुलिस की दो गाड़ियों ने बदमाशों को दोनों तरफ से घेरा और उनकी कार रोकने के लिए गोली मारकर स्विफ्ट कार का टायर भी पंक्चर कर दिया, लेकिन बदमाशों ने कार के अंदर से ही फायरिंग शुरू कर दी.

एक बदमाश ने कार से उतरकर भागने की कोशिश भी की. डीसीपी का दावा है कि जवाबी फ़ायरिंग में दो बदमाश सुधीर उर्फ काला और विजय को गोली लगी. बदमाशों की फ़ायरिंग में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.

काफ़ी क़रीबी मुठभेड़ के बाद सभी पांच बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सुधीर उर्फ़ काला और उसके गैंग पर दिल्ली-एनसीआर में हत्या और लूट के दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस का दावा है कि इन बदमाशों के पकड़े जाने से दिल्ली में एक बड़ी वारादात होते-होते बच गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, रोहिणी, Delhi, Rohini, Rohibi Shootout
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com