![जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया, जानें जीतने वाले परविंदर सिंह के लिए क्या कहा? जंगपुरा से हारे मनीष सिसोदिया, जानें जीतने वाले परविंदर सिंह के लिए क्या कहा?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/unkfrbvo_-defeated_625x300_08_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Delhi Election Result: दिल्ली की विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आने लगे हैं. बीजेपी की सुनामी में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के कई दिग्गज उम्मीदवार बह से गए हैं. दिल्ली की हॉट सीटों में शामिल जंगपुरा विधानसभा सीट का रिजल्ट सामने आ गया है. यहां से आम आदमी पार्टी के दिग्गज उम्मीदवार मनीष सिसोदिया को हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी के परविंदर सिंह के हाथों मनीष सिसोदिया को हार मिली है. सिसोदिया को करीब 600 वोटों के अंतर से बीजेपी उम्मीदवार ने हरा दिया. उन्होंने जंगपुरा से अपनी हार को स्वीकार कर लिया है.
#WATCH दिल्ली: AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, "जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए। जो उम्मीदवार जीते हैं, हम उन्हें बधाई देते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं को वे हल करेंगे।" pic.twitter.com/mRrepDTHYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2025
हार के बाद क्या बोले मनीष सिसोदिया?
AAP नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, जंगपुरा के लोगों ने बहुत प्यार दिया लेकिन लगभग 600 वोट से हम पीछे रह गए. इसके साथ ही उन्होंने जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई दी. सिसोदिया ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि जंगपुरा के लोगों की समस्याओं का वह समाधान करेंगे. सिर्फ मनीष सिसोदिया ही नहीं अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन समेत आप के कई दिग्गज नेता हार गए हैं. हालांकि आतिशी कालकाजी से अपनी सीट बचाने में कामयाब रही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं