विज्ञापन
This Article is From May 16, 2020

कोरोना को मात देकर अपने घर लौटी डॉक्टर के साथ पड़ोसी ने की अभद्रता, घर पर लगाया ताला

कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहे डॉक्टरों पर एक तरफ तो फूल बरसाए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके साथ भेदभाव के मामले भी सामने आ रहे हैं.

कोरोना को मात देकर अपने घर लौटी डॉक्टर के साथ पड़ोसी ने की अभद्रता, घर पर लगाया ताला
दिल्ली पुलिस ने दर्ज की डॉक्टर की शिकायत (प्रतीकात्मक)
नई दिल्ली:

कोरोना के खिलाफ युद्ध लड़ रहे डॉक्टरों पर एक तरफ तो फूल बरसाए जाते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके साथ भेदभाव के मामले भी सामने आ रहे हैं. दिल्ली के वसंतकुंज में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. कोरोना संक्रमण का इलाज कर रहीं डॉक्टर, इसके चपेट में आ गई. इलाज कराने के बाद डॉक्टर जब घर पहुंची तो पड़ोसियों ने उनके साथ अभद्रता की. उन्हें घर के अंदर बंद कर दिया गया और सोसइटी छोडडने की धमकी भी दी गई. जानकारी के मुताबिक बुधवार को जब डॉक्टर अपना इलाज कराकर वापल लौटी तो उनके पड़ोसियों ने उन्हें कहीं और जाकर रहने के लिए कहा. इस दौरान उनके साथ गाली गलौज भी हुआ. 

फ्लैट में अकेले रहने वाली डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि शाम करीब 4.30 बजे के आस-पास मनीष मुझ पर चिल्लाते हुए मुझें गालियां देने लगे. उन्होंने कहा कि तुम कोरोना पॉजिटिव हो और यहां नहीं रह सकती हो. जानकारी के अनुसार डॉक्टर ने मनीष को बताया कि वह क्वारेंटीन की अवधि पूरी करने और रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद ही अपने घर में रहने के लिए आई हैं. बावजूद इसके मनीष ने चिल्लाना बंद नहीं किया. 

डॉक्टर के अनुसार जब वह अपने घर के अंदर चली गईं तो मनीष ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया और चिल्लाने लगा कि मैं भी देखता हूं कि तू बाहर कैसे निकलती है. अब तो तुम्हें यहां से जाना ही पड़ेगा, जिसको कॉल करना हो कर लो. डॉक्टर की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मनीष के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं, जहां लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभद्रता की है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com