
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का फाइल फोटो...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिसोदिया ने मुख्य सचिव को चिट्ठी लिखकर सारंगी को हटाने को कहा.
डीआईपी निदेशक को यह नहीं पता कि फेसबुक लाइव क्या होता है- सिसोदिया
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा मुख्य सचिव को इस बाबत लिखी गई चिट्ठी
उप मुख्यमंत्री का कहना है कि बीते 1 और 2 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जाने से पहले वो कारोबारियों से फेसबुक लाइव के ज़रिए बात करना चाहते थे, लेकिन सारंगी ने कहा कि इसके लिए टेंडर मंगाना होगा और महीना भर लग जाएगा. (वीडियो देखें)
मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि यह बेहद शर्मनाक है कि डीआईपी निदेशक सारंगी को यह नहीं पता कि फेसबुक लाइव क्या होता है. सिसोदिया का आरोप यह भी है कि पहले भी सरकारी उपलब्धियों के प्रचार में जयदेव सारंगी कोताही करते रहे हैं, जबकि सारंगी के क़रीबी सूत्रों के मुताबिक बीते साल हुए Talk to AK कार्यक्रम पर सीबीआई जांच के चलते उन्होंने फेसबुक लाइव पर टेंडर निकालने की बात कही.
सारंगी दिल्ली सरकार के प्रचार के लिए लगभग 97 करोड़ खर्च को भी सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अवहेलना बता चुके हैं.
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा मुख्य सचिव को लिखी गई चिट्ठी...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं