विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2017

दिल्‍ली सरकार-अधिकारियों के बीच खींचतान, अब डिप्‍टी सीएम ने DIP निदेशक को हटाने को कहा

नया मामला दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सूचना एवं प्रचार निदेशक जयदेव सारंगी के बीच तल्खी का है.

दिल्‍ली सरकार-अधिकारियों के बीच खींचतान, अब डिप्‍टी सीएम ने DIP निदेशक को हटाने को कहा
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: दिल्ली सरकार और अधिकारियों के बीच खींचतान रूकने का नाम नहीं ले रही है. नया मामला दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सूचना एवं प्रचार निदेशक जयदेव सारंगी के बीच तल्खी का है. उप मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एम.एम कुट्टी को चिट्ठी लिखकर सारंगी को हटाने को कहा है.

उप मुख्यमंत्री का कहना है कि बीते 1 और 2 जून को जीएसटी काउंसिल की बैठक में जाने से पहले वो कारोबारियों से फेसबुक लाइव के ज़रिए बात करना चाहते थे, लेकिन सारंगी ने कहा कि इसके लिए टेंडर मंगाना होगा और महीना भर लग जाएगा. (वीडियो देखें)

मनीष सिसोदिया ने लिखा है कि यह बेहद शर्मनाक है कि डीआईपी निदेशक सारंगी को यह नहीं पता कि फेसबुक लाइव क्या होता है. सिसोदिया का आरोप यह भी है कि पहले भी सरकारी उपलब्धियों के प्रचार में जयदेव सारंगी कोताही करते रहे हैं, जबकि सारंगी के क़रीबी सूत्रों के मुताबिक बीते साल हुए Talk to AK कार्यक्रम पर सीबीआई जांच के चलते उन्होंने फेसबुक लाइव पर टेंडर निकालने की बात कही.

सारंगी दिल्ली सरकार के प्रचार के लिए लगभग 97 करोड़ खर्च को भी सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों की अवहेलना बता चुके हैं.

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा मुख्‍य सचिव को लिखी गई चिट्ठी...
 
dip director jayadev sarangi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com