विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2018

दिल्‍ली : सीलमपुर में लूट के दौरान बदमाशों ने बेजुबान जानवर को मारी गोली

लूट के बाद भगाते हुए बदमाशों ने एक कुतिया को बेवजह गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी. पुलिस ने रवि के बयान पर लूट, आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

दिल्‍ली : सीलमपुर में लूट के दौरान बदमाशों ने बेजुबान जानवर को मारी गोली
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली के थाना सीलमपुर इलाके के गौतमपुरी इलाके में रविवार दोपहर करीब 3:30 बजे बाइक सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने रवि नाम के युवक पर लूट के बाद गोली चलाई और उससे 15 हज़ार रुपये लूट लिए. हालांकि रवि बाल-बाल बच गया. रवि के मुताबिक वो एक दुकान में सामान लेने आया था, तभी उसे 2 लड़कों ने घेर लिया. जब उसने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने कहा कि उनका नाम चिंगारी है और गोली चला दी.

लूट के बाद भगाते हुए बदमाशों ने एक कुतिया को बेवजह गोली मार दी. गोली उसके पैर में लगी. पुलिस ने रवि के बयान पर लूट, आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है और घायल कुतिया का इलाज़ चल रहा है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक कुतिया ने हाल ही में 7 बच्चों को जन्म दिया था. पुलिस इस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है और आरोपियों का पता लगा रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com