Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में लॉकडाउन के बीच चेकिंग के दौरान शराब की तस्करी के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक रविवार को जहांगीरपुरी इलाके में लॉकडाउन का पालन करते हुए पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी शाम करीब 7:30 बजे एक स्विफ्ट कार में सवार चार लोग आए. जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में हरियाणा की शराब मिली. गाड़ी में जो 4 लोग सवार थे उनमें रविंद्र, महेश, अक्षय और करन सिंह हैं. जांच में पता चला कि इनमें रविन्द्र दिल्ली पुलिस में ही कॉन्स्टेबल है और अभी उसकी पोस्टिंग बेगमपुर थाने में है.
सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब को जब्त कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि ये हरियाणा से शराब लाकर यहां महंगे दामों में बेचने वाले थे.
इससे पहले लॉकडाउन के बीच में ही दिल्ली पुलिस के एक एएसआई जंगजीत सिंह को नांगलोई इलाके से गिरफ्तार किया गया था जो अपनी कार में 29 पेटी शराब लेकर हरियाणा से दिल्ली आया था और यहां कई लोगों को बेचने वाला था. जगजीत रोहतक का रहने वाला है और इन दिनों पश्चिम विहार थाने में तैनात था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं