विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2020

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 72 हुए

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में 23 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसके कुल मामले बढ़कर 72 हो गए.

Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के 23 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 72 हुए
पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति की पहले मौत हो गई थी
नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के एक दिन में 23 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को इसके कुल मामले बढ़कर 72 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी. शनिवार रात तक कोविड-19 के मामले 49 थे जिनमें दो मौतें शामिल थीं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अभी तक सामने आये कुल 72 मामलों में से 64 व्यक्ति विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं. अधिकारियों ने कहा था कि यमन के 60 वर्षीय नागरिक की बृहस्पतिवार को एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी और यह दिल्ली में इस घातक संक्रमण से होने वाली दूसरी मौत थी. 

लॉकडाउन का ठीक से पालन नहीं कराने पर दिल्ली सरकार के इन चार अधिकारियों पर गिरी गाज

कुल मामलों में से पांच को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक व्यक्ति की पहले मौत हो गई थी। वहीं एक व्यक्ति देश से चला गया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमित मरीजों में मोहल्ला क्लीनिक का डाक्टर, उनकी पत्नी और उनकी पुत्री शामिल है. 

Video: लॉकडाउन : सोने की जगह कहां से लाएं ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: