दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 37 नए केस, लगातार सातवें दिन कोरोना से नहीं गई किसी की जान

24 घंटे में सामने आए 37 केसों को मिलाने के बाद दिल्‍ली में केसों का कुल आंकड़ा 14,39,788 है. 24 घंटे में 48 मरीज डिस्चार्ज हुए, रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्‍या 14,14,363 है.

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 37 नए केस, लगातार सातवें दिन कोरोना से नहीं गई किसी की जान

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 37 नए केस दर्ज हुए हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली :

Delhi Corona updates देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37 नए केस दर्ज किए गए हैं. अच्‍छी बात यह भी है कि इस अवधि में कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. यह लगातार सातवां दिन है जब दिल्‍ली में कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में कोरोना से अब तक हुई मौतों का कुल आंकड़ा 25,091 है. दिल्‍ली में कोरोना संक्रमण दर 0.06 फीसदी हुई. यहां  सक्रिय मरीजों की संख्या 334 है, इसमें से 133 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.023 फीसदी है जबकि रिकवरी दर 98.23 फीसदी है. 

24 घंटे में सामने आए 37 केसों को मिलाने के बाद दिल्‍ली में केसों का कुल आंकड़ा 14,39,788 है. 24 घंटे में 48 मरीज डिस्चार्ज हुए, रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्‍या 14,14,363 है.  24 घंटे में 59,293 टेस्ट हुए और टेस्ट का कुल आंकड़ा 2,93,11,912(RTPCR टेस्ट 45,731 एंटीजन 13,562) है. कंटेनमेंट जोन्स की संख्या 93 है जबकि कोरोना डेथ रेट 1.74 फीसदी है. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है.शुक्रवार  को 15 हजार के कम नए Covid-19 केस दर्ज हुए. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 14,348 नए केस सामने आए. कल की तुलना में नए केसों में कमी आई है. गुरुवार को यह आंकड़ा 16,156 था. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, एक दिन में कोरोना से मौत के 805 मामले रिपोर्ट हुए हैं. देश में अब तक महामारी की वजह से 4,57,191 लोगों की मौत हो चुकी है. 

संख्या के आधार पर, देश में फिलहाल 1,61,334 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.  देश में चल रहे व्यापक टीकाकरण अभियान पर नजर डालें तो अब तक लोगों को वैक्सीन की 104.82 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. इसमें पिछले 24 घंटे में दिए गए  74,33,392 डोज भी शामिल हैं.

कर्नाटक में एक ही स्‍कूल के 32 छात्र कोरोना संक्रमित, नए वेरिएंट ने भी बढ़ाई चिंता
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com