विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कहा- अगर सरकार मे आए तो हम...

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने रविवार को ऐलान किया कि राजधानी में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर सभी बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस का बड़ा ऐलान, कहा- अगर सरकार मे आए तो हम...
दिल्ली चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस ने किए कई ऐलान
नई दिल्ली:

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसना शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी मौका मिलने पर दिल्ली का और विकास करने की बात कर रही है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी केजरीवाल सरकार पर वादाखिलाफी करने का आरोप लगा रही है. इन सब के बीच दिल्ली कांग्रेस कमेटी ने राजधानी में अपनी सरकार आने पर बड़े वादे किए हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने रविवार को ऐलान किया कि राजधानी में कांग्रेस पार्टी की सरकार आने पर सभी बुजुर्गों, विधवाओं व दिव्यांगों की पेंशन राशि को बढ़ाकर 5000 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे विवरण व मसौदे के साथ इस मुद्दे को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करेगी.

बीजेपी ने लगाए आरोप, केजरीवाल ने कहा अच्छे सुझावों को अगले पांच सालों में लागू करेंगे

चोपड़ा ने यह बात मॉडल टाउन व राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जन जागरण अभियान के तहत आयोजित हल्ला बोल रैलियों को सम्बोधित करते हुए कहा. मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र की रैली का आयोजन क्षेत्र के पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह और राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र की रैली का आयोजन जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप शर्मा ने किया. 

बीजेपी नेता मनोज तिवारी नेहरू के जन्मदिन पर बाल दिवस मनाने के खिलाफ, PM को लिखा पत्र

रैली को पूर्व अध्यक्ष जय प्रकाश अग्रवाल, महाबल मिश्रा, मुख्य प्रवक्ता एवं वरिष्ठ नेता मुकेश शर्मा के अलावा जिला अध्यक्ष मौहम्मद उस्मान, प्रदीप शर्मा व महिला कांग्रेस महासचिव अकांक्षा ओला ने भी सम्बोधित किया. मॉडल टाउन रैली में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे. वहां मौजूद लोगों ने भाजपा व आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को वोट देने का संकल्प भी लिया. रैलियां में सर्वश्री रजत मक्कड़, सुभाष वैरवा, सुदामा पंवार, जे.के. डावर, गौरव गांधी, संजय सहगल, विरेन्द्र सिंह, डॉ. जिया लाल चौधरी, रमेश जैन, विजय मोहन सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व क्षेत्रीय निवासी भी मौजूद थे.

दिल्ली में CAA और NRC चुनावी मुद्दा बन गया, अमित शाह ने विपक्ष को घेरा

रैली में हजारों की भीड़ से गदगद चोपड़ा ने आप पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांगों को दी जानी वाली पेन्शन राशि का दुरुपयोग किया है, उन्होंने आंकडों के हवाले से कहा कि दिल्ली सरकार अपने लक्ष्य को भी पूरा नही कर सकी है. इस मद में पूरे बजट को सरकार खर्च नही कर पाई और 1,45,416 लोगों को इस योजना का लाभ बजट में प्रावधान होने के बावजूद भी नही दिया गया.

अमित शाह बोले- 'दिल्ली की टुकड़े-टुकड़े गैंग को सबक सिखाना चाहिए'

चोपड़ा ने यह भी कहा कि बकायदा दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका के जवाब में दिल्ली सरकार ने इस बात को माना है कि सरकार निर्धारित लक्ष्य को पूरा नही कर सकी. यह पूरे तरीके से साबित करता है कि दिल्ली सरकार सिर्फ विज्ञापनों के जरिए वाहवाही लूटने का काम कर रही है और जमीनी हकीकत कुछ और ही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com