विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2018

LIVE: दिल्‍ली सरकार के धरने का तीसरा दिन, सत्‍येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे

कैबिनेट के तीन मंत्रियों समेत एलजी के दफ्तर में मुख्यमंत्री केजरीवाल का धरना जारी है. सीएम ने एलजी ऑफिस से ही वीडियो जारी कर अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराया है,

LIVE: दिल्‍ली सरकार के धरने का तीसरा दिन, सत्‍येंद्र जैन के बाद मनीष सिसोदिया भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तीन मंत्रियों का धरना जारी
नई दिल्ली: कैबिनेट के तीन मंत्रियों समेत एलजी के दफ्तर में मुख्यमंत्री केजरीवाल का धरना जारी है. सीएम ने एलजी ऑफिस से ही वीडियो जारी कर अपनी दो प्रमुख मांगों को दोहराया है, वहीं सत्येंद्र जैन का मंगलवार से अनशन जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक और कार्यकरता आज (बुधवार को) सीएम हाउस से एलजी हाउस तक 4 बजे मार्च निकालेंगे. 
इधर दिल्ली आईएएस एसोसिएशन ने चार महीने से काम नहीं करने के दिल्ली सरकार के आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है. उनके मुताबिक फाइलों पर नियम के मुताबिक काम किया जा रहा है. अधिकारी रोज़ ड्यूटी पर जा रहे हैं. उन्हें चिंता है कि मंत्रियों की बुलाई बैठक में उनको मौखिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है. दिल्ली आईएएस एसोसिएशन के मुताबिक ये दुख की बात है कि अब तक ना तो मुख्यमंत्री और ना ही उप-मुख्यमंत्री ने घटना पर खेद जताया है. अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चिंता है कि मंत्रियों की बुलाई बैठक में उनको मौखिक या शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है. भारत सरकार और एलजी के इशारे पर काम नहीं करने के आरोप बेबुनियाद हैं. 
 

केजरीवाल और 3 मंत्रियों का एलजी हाउस पर धरना जारी LIVE UPDATES



- मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है कि दिल्ली की जनता को उसका हक दिलाने और उसके रुके हुए काम कराने के लिए आज से मैं भी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ रहा हूं. सत्येंद्र जैन जी का अनशन भी कल से जारी है. हमारा आत्मबल और जनता का विश्वास ही हमारी ताकत है.
 
- दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा है कि एलजी साहब के वेटिंग रूम में इंतज़ार करते हुए आज तीसरा दिन है. उन्हें वक्त नही मिला है कि IAS अफसरों की हड़ताल खत्म करने के आदेश दे सकें और राशन की फाइल पर मंजूरी दे सकें. तीन दिन से एलजी साहब का कुछ ना करना और उनकी जिद प्रमाण है कि IAS हड़ताल एलजी के इशारे पर ही चल रही है.

 
-  दिल्‍ली के सीएम ने ट्वीट करके कहा कि सभी दिल्लीवासियों को सुप्रभात, दिल्ली के विकास के कामों में उत्पन्न की जा रही बाधाओं को दूर करवाने के लिए संघर्ष जारी है. हमारा आत्मबल ही हमारी ताक़त है.
 
- आम आदमी पार्टी ने कहा- LG साहब ये लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं है. ये लड़ाई दिल्ली की जनता के हक़ की लड़ाई है. उनके हक़ के लिए एक रात क्या ऐसी कई रातें कुर्बान.
 
- मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘एलजी हाउस में हमारी दूसरी रात. हम यहां इसलिए हैं क्योंकि हमें दिल्ली से प्यार है और हम उसकी कद्र करते हैं. हम चाहते हैं कि दिल्ली और बेहतर बने. हमें दुख होता है कि कई अच्छे कदम अटके पड़े हैं. चलिए , अपनी प्यारी दिल्ली को बेहतर बनाएं एलजी सर. साथ मिलकर ऐसा करते हैं. ’    

 
- प्रशासनिक समस्याओं से जुड़ी अपनी लड़ाई को उप-राज्यपाल के दफ्तर तक ले जाते हुए केजरीवाल और उनकी कैबिनेट के मंत्री सोमवार शाम से लेकर अब तक वहां डटे हुए हैं. 

- अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने की खातिर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बेमियादी भूख हड़ताल शुरू कर दी है. 

- दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मांग है कि आईएएस अधिकारियों को ‘हड़ताल’ खत्म करने के निर्देश दिए जाएं और ‘चार महीने’ से काम में रोड़े अटका रहे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.  

- मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, सत्येंद्र जैन ने मंगलवार शाम 5:30 बजे उप-राज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी और उसके बाद से उनके दफ्तर में वे डेरा डाले हुए हैं.

VIDEO: दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच एक बार फिर टकराव की स्थिति, केजरीवाल धरने पर

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: