विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2023

दिल्ली : क्लस्टर बस कब्रिस्तान की दीवार से टकराई, लगभग 10 कब्रें क्षतिग्रस्त

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वाहन का यांत्रिक निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी के भी दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली : क्लस्टर बस कब्रिस्तान की दीवार से टकराई, लगभग 10 कब्रें क्षतिग्रस्त
बस के टक्कर मारने से कब्रिस्तान की दीवार का एक हिस्सा टूट गया है. 
नई दिल्‍ली:

मध्य दिल्ली के खान मार्केट इलाके में शनिवार सुबह एक ‘क्लस्टर' बस के कब्रिस्तान की दीवार के टकरा जाने से करीब 10 कब्रें क्षतिग्रस्त हो गईं. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में सिर्फ चालक और ‘कंडक्टर' थे. सोशल मीडिया पर दुर्घटना के वीडियो और तस्वीरें काफी प्रसारित हो रही हैं. इसमें दिख रहा है कि बस के टक्कर मारने से कब्रिस्तान की दीवार का एक हिस्सा टूट गया है. 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बस को दुर्घटनास्थल से हटा दिया गया है और सुबह करीब छह बजे हुई दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वाहन का यांत्रिक निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि किसी के भी दोषी पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली कब्रिस्तान समिति के सचिव यूजीन रत्नम ने कहा कि दुर्घटना में 10-12 कब्रों को नुकसान पहुंचा है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्‍ली : पति के खुदकुशी करने के बाद बीवी ने भी जहर खाकर दी जान, तीन माह पहले ही हुई थी शादी
* यूक्रेन संघर्ष खत्‍म करने में भारत निभा सकता है अहम रोल : नई दिल्‍ली यात्रा पर आईं इटली की PM जियोर्जिया मेलोनी
* कैमरे में कैद : दिल्‍ली में आग लगने के बाद भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, कोई जख्मी नहीं

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com