विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2016

दिल्ली : कार की निचली सतह में कैविटी बनाकर हथियारों की सप्लाई!

दिल्ली : कार की निचली सतह में कैविटी बनाकर हथियारों की सप्लाई!
कार के निचले हिस्से में बनी केविटी में रखे हथियार।
नई दिल्ली: दिल्ली में हथियारों के काले धंधे का पर्दाफाश हुआ है। यहां बरामद हुई एक कार में हथियार इस तरह से लाए जाते थे कि उसे पकड़ना मुश्किल था। कार में हथियार पांच बार दिल्ली लाए गए लेकिन उन्हें इस तरह छुपाया गया कि किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। छठी बार तलाशी ली गई तो पता चला कि कार के नीचे एक कैविटी बनाई गई है जो नीचे ही खुलती है। कैविटी में 50 पिस्टल और 100 मैगजीन बरामद की गईं।

सराय काले खां बस अड्डे पर पकड़ी कार
सराय काले खां बस अड्डे पर जब्त की गई कार के ड्राइवर सतविंदर उर्फ सनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक सनी यह हथियार झारखंड से लाकर दिल्ली में सप्लाई करता था। वह एक पिस्टल करीब 20000 रुपये में बेचता था।

अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति
पुलिस के मुताबिक कार की कैविटी में छिपाकर करीब 500 पिस्टल दिल्ली लाई गई हैं। पुलिस अब पता लगा रही है कि सनी दिल्ली में हथियार किसको सप्लाई करता था और झारखंड में वह किससे हथियार लेकर आता था। पुलिस का कहना है कि यह हथियार दिल्ली में अपराधियों को सप्लाई किए जा रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हथियारों का धंधा, दिल्ली, झारखंड, कार में हथियार, अपराधियों को सप्लाई, आरोपी गिरफ्तार, Weapons, Delhi, Supply To Crimnals, Jharkhand, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com