
दिल्ली सरकार के बजट में सीएम रेखा गुप्ता ने यमुना की सफाई को लेकर बड़ा ऐलान (Delhi Budget For Yamuna Cleaning) किया है. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि यमुना को साफ करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. पिछली सरकारों ने बस झूठे वादे किए और यमुना को नाला बना दिया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यमुना की सफाई के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.यमुना बस हमारे लिए नदीं नहीं बल्कि धरोहर है. यमुना सबके लिए जीवन रेखा है. इसके लिए 500 करोड़ की लागत से 40 डिसेंट्रलाइज्ड सीवेज प्लांट बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-छात्रों को मुफ्त लेपटॉप, वाटर टैंकरों में लगेंगे GPS सिस्टम... दिल्ली वालों को क्या-क्या मिल रहा
यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की पिछली सरकार ने सीवर ट्रीटमेंट प्लान पर कभी ध्यान नहीं दिया. उस पर कभी खर्च ही नहीं किया. ऐसे में यमुना साफ कैसे होती. दिल्ली की बीजेपी सरकार ने यमुना की सफाई के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. जिसमें 250 करोड़ रुपये सीवर ट्रीटमेंट प्लान और 250 करोड़ रुपए वाटर ट्रीटमेंट प्लान पर खर्च होंगे.
पाइपलाइन में बदली जाएगी मुनक नहर
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यमुना में गिरने वाले नालों को टैप कर सीवेज को ट्रीट किया जाएगा. इसके लिए 40 नए सीवेज प्लांट बनेंगे. मौजूदा सीवेज प्लांट में सुधार के लिए 40 करोड़ की मॉर्डन मशीने खरीदी जाएंगी. सरकार ने सिर्फ नजफगढ़ ड्रेन के लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित किए है. इसके साथ ही 200 करोड़ रुपए की लागत से हरियाणा से दिल्ली आने वाली मुनक नहर को पाइपलाइन में बदला जाएगा.
दिल्ली के बजट में यमुना पर खास फोकस
बता दें कि यमुना की सफाई दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ा मुद्दा रहा था. बीजेपी के चुनावी वादों में यमुना की सफाई भी शामिल था. चुनाव के समय इस मुद्दे पर इतनी सियासत हुई कि आम आदमी पार्टी ने तो हरयाणा से आने वाले पानी में कथित तौर पर जहर मिलाने तक का आरोप लगा दिया था. दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते ही यमुना आरती शुरू की गई. अब दिल्ली की बीजेपी सरकार ने अपने पहले बजट में यमुना की सफाई पर खास फोकस किया है और इसके लिए बड़ा फंड भी आवंटित किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं