
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस साल डेंगू 2711 और चिकनगुनिया 6712 के आंकड़े पर पहुंचा
पिछले हफ्ते के मुकाबले चिकनगुनिया के 10 % मरीज घटे
दीवाली तक लोगों को बीमारियों से निजात मिलने की आशा
चिकनगुनिया के मामलों मे अब कमी दिखने लगी है. मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी तो है पर पिछले हफ्ते के मुकाबले करीब 10 % की गिरावट आई है. नगर निगम के आंकड़े के मुताबिक चिकनगुनिया के मरीजों में 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच 30% की बढ़ोतरी हुई वहीं 3 से 10 अक्टूबर के दौरान यह घटकर 21% रही.
फिलहाल चिकनगुनिया के 6712 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ केके अग्रवाल ने बताया कि अब मामलों में गिरावट आएगी ही और दीवाली तक लोगों को इससे निजात मिल जाएगी.
इसी तरह डेंगू के मरीजों की संख्या भी अब घटती दिख रही है. 26 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच डेंगू के मामले 20.6% बढ़े तो वहीं 3 से 10 अक्टूबर के दौरान मामूली बढ़त यानी 21.1% रही.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के एमएचओ डॉ बीके हजारिका ने कहा कि निगम की तरफ से एक्शन लेने में कोई कोताही नहीं बरती गई है. पिछले साल 29 करोड़ 60 लाख रुपये का खर्च आया था. इस बार भी 31 मार्च तक इतना ही खर्च होगा. इसमें दवाई, स्टाफ का वेतन, एड सब है, जो एंटी डेंगू एक्टिविटी में लगते हैं.
नगर निगम के मुताबिक राजधानी में अब तक डेंगू से चार और मलेरिया से छह लोगों की मौत हुई है. जबकि डेंगू से 28 संदिग्ध मौतें और 19 चिकनगुनिया पॉजिटिव मरीजों की संदिग्ध मौत पर अंतिम फैसला नौ सदस्यीय डेंगू डेथ रिव्यू कमेटी को करना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं